Top 50 General Science Questions Answers: सामान्य विज्ञान के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Top 50 General Science Questions Answers

Q.1 कार्य का मात्रक क्या है? Ans. जूल ।

Q.2 प्रकाश वर्ष मात्रक है? Ans. दूरी ।

Q.3 बल की SI यूनिट क्या है? Ans. न्यूटन ।

Q.4 चाल की SI इकाई है? Ans. m/s

Q.5 पारसेक इकाई है?- Ans.दूरी की ।

Q.6 निम्नलिखित में से माप की कौन सी एक इकाई है जो ब्रह्मांड के विस्तार की दर की व्याख्या करता है ? Ans.हवाल नियतांक ।

Q.7 ल्यूमेन किसका मात्रक है? Ans.ज्योति फ्लक्स का ।

Q.8 भौतिक मात्रा ‘ज्योति’ की इकाई क्या है?Ans.लक्स ।

Q.9 पास्कल इकाई है?- Ans.दाब की ।

Q.10 कैंडेला मात्रक है? Ans.ज्योति तीव्रता ।

Q.11 ऊर्जा की SI इकाई है?-जूल ।

Q.12 चुंबकीय क्षेत्र की माप की इकाई क्या है?-Ans. टेस्ला ।

Q.13 हर्ट्ज (Hz) क्या मापने की यूनिट है? Ans.तरंगों की आवृत्ति ।

Q.14 विद्युत मात्रा की इकाई है?- Ans. एम्पियर ।

Q.15 SI पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है? Ans.डायोप्टर ।

Q.16 ध्वनि की तीव्रता मापने की इकाई है?- Ans.डेसीबल ।

Q.17 विद्युतआवेश की SI इकाई है?- Ans.कूलॉम।

Q.18 निम्नलिखित में से तापमान की SI इकाई है?-Ans. केल्विन ।

Q.19 विद्युत ऊर्जा की व्यावसायिक इकाई है?- Ans. किलोवाट प्रति घंटा ।

Q.20 संवेग का एस आई मात्रक है ? – Ans. kgm/sec.

Top 50 General Science Questions Answers

Q.21 निम्नलिखित में से कौन – सा एक, ऊर्जा का मात्रक नहीं है ? Ans. kg-m/s2.

Q.22 दीप्त तीव्रता को मापने के लिए SI इकाई क्या है? Ans. कैंडेला ।

Q.23 निम्नलिखित में से कौन-सा मात्रक वही मात्रा मापता है, जो SI इकाई ‘पास्कल’ द्वारा मापी जाती है? Ans. टॉर ।

Q.24 निम्नलिखित में से ऊष्मागतिकी (थर्मोडायनेमिक) तापमान की SI इकाई क्या है? Ans. केल्विन ।

Q.25 किये गये कार्य की इकाई क्या है? Ans. जूल ।

Q.26 त्वरण ज्ञात करने का सही सूत्र कौन-सा है? Ans. a=v-u/t

Q.27 त्वरण का SI मात्रक है? Ans. m/s2

Q.28 फ्लांक के अचर में किसका आयाम होता है?Ans. कोणीय गति ।

Q.29 एक लड़की झूले पर बैठी स्थिति में झूला झूल रही है उस लड़की के खड़े हो जाने पर दोलनों का आवर्त काल क्या होगा? Ans.कम हो जाएगा ।

Q.30 घूर्णन करती एक गोलमेज पर अचानक एक लड़का आकर बैठ जाता है मेज के कोणीय वेग पर क्या प्रभाव पड़ेगा? Ans.कम हो जाएगा ।

Q.31 यदि किसी चलती हुई वस्तु के वेग को दोगुना कर दिया जाय तो उसका त्वरण क्या होगा? Ans. गतिज ऊर्जा चार गुनी हो जाती है ।

Q.32 ‘प्रत्येक क्रिया के बराबर वह विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है” यह है Ans.न्यूटन का गति विषयक तृतीय नियम ।

Q.33 जल में तैरना न्यूटन की गति के किस नियम के कारण संभव है ? Ans. तृतीय नियम ।

Q.34 बल की परिभाषा को किसके आधार पर व्याख्यायित किया जा सकता है? Ans.गति के पहले नियम से ।

Q.35 किस नियम को जड़त्व का नियम भी कहा जाता है? Ans.न्यूटन के गति का प्रथम नियम ।

Q.36 गाड़ी खींचता हुआ घोड़ा किस बल के कारण आगे बढ़ता है? Ans. पृथ्वी द्वारा घोड़े के पैरों पर आरोपित बल से ।

Q.37 निम्नलिखित में से रॉकेट किस सिद्धांत पर कार्य करता है? Ans.गति का संरक्षण ।

Q.38 अश्व यदि एकाएक चलना प्रारंभ कर दे तो अश्वारोही के गिरने की आशंका का कारण है? Ans.विश्राम जड़त्व ।

Q.39 क्रिकेट का खिलाड़ी तेजी से आती हुई बॉल को क्यों ओने हाथ को पीछे खींचकर पकड़ता है ? Ans. बॉल विश्राम की स्थिति में आ सकती है ।

Q.40 बल गुणनफल है ?- Ans. द्रव्यमान और त्वरण का ।

Top 50 General Science Questions Answers

Q.41 जब कोई व्यक्ति चंद्रमा पर उतरता है तो उसके शरीर में उपस्थित ? – Ans.भर घट जाता है तथा मात्र अपवर्तित रहती है ।

Q.42 व्यक्ति पृथ्वी की सतह की तुलना में चंद्रमा की सतह पर अधिक ऊंचा क्यों उछल सकता है ? Ans.चंद्रमा में गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण पृथ्वी की तुलना में कम होता है ।

Q.43 यदि धरती की घूमने की गति (घूर्णन) बढ़ा दी जाए, तो भूमध्य रेखा पर पिंड का वजन ? – Ans.घट जाएगा ।

Q.44 पहाड़ी पर चढ़ता एक व्यक्ति आगे की ओर झुक जाता है क्योंकि ? – Ans. स्थातित्व बढ़ाने के लिए ।

Q.45 पानी से भरी डाट लगी बोतल जमने पर टूट जाएगी क्योंकि ? – Ans. जमने पर जल का आयतन बढ़ जाता है ।

Q.46 जल के आयतन में क्या परिवर्तन होगा यदि तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से गिरा कर 3 डिग्री सेल्सियस कर दिया जाता है ? – Ans.आयतन पहले घटेगा और बाद में बढ़ेगा ।

Q.47 एक झील में तैरने वाली इस्पात की नाव के लिए नाव द्वारा विस्थापित पानी का भार कितना है? Ans. नाव के उस भाग के भार के बराबर जो झील के पानी की सतह के नीचे है ।

Q.48 किसी कालीन की सफाई के लिए यदि उसे छड़ी से पीटा जाए तो उसमें कौन सा नियम लागू होता है? Ans.गति का पहला नियम ।

Q.49 सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन है क्योंकि? – Ans. बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण काम होता है ।

Q.50 एक नदी में चलता हुआ जहाज समुद्र में आता है तब जहाज का स्तर ? – Ans.थोड़ा ऊपर आएगा ।

WhatsApp GroupClick Here
Telegram GroupClick Here
Home PageClick Here

Leave a Comment