Current Affairs December 2024: नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको करंट अफेयर के 20 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर जो आपकी परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है इन प्रश्न को पढ़कर ही परीक्षा देने जाएं आपको इन प्रश्नों में से एक या दो परसेंट परीक्षा में देखने को अवश्य मिलेगा
Q.1 – एशिया का पहला जिओ साइंस म्यूजियम किस देश में तैयार किया गया है?
Ans. भारत में
Q.2 – दृष्टिहीनों की 23वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में कहां हुई थी?
उत्तर: नाडियाड
Q.3 हाल ही में निम्नलिखित में से किस स्थान पर उड़ान यात्री कैफे की शुरुआत की गई है ?
Ans. कोलकाता ।
Q.4 हाल ही में किस राज्य में पीएम मोदी द्वारा केन बेतवा नदी लिंक परियोजना की आधारशिला रखी गई है? Ans.मध्य प्रदेश ।
Q.5 हाल ही में किसके द्वारा स्पैडएक्स मिशन लॉन्च किया गया है ? Ans . ISRO .
Q.6 हाल ही में किस स्पेस एजेंसी ने पार्कर सोलर प्रोब द्वारा सूर्य के सबसे करीब पहुंचने का प्रयास किया है? Ans. NASA .
Q.7 हाल ही में कहां पहले वाइन उत्पादन इकाई शुरू की गई है ? Ans. उत्तराखंड ।
Q.8 हाल ही में भोपाल में सीनियर नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2024 में किसने स्वर्ण पदक जीता?Ans. शाहू तुषार माने ।
Q.9 हाल ही में उत्तर प्रदेश में निम्नलिखित में से किस स्थान पर अटल बिहारी वाजपेई की मूर्ति का अनावरण किया गया है? Ans. लखनऊ ।
Q.10 हाल ही में अईसाके वलू इके को किस देश का प्रधानमंत्री चुना गया है? Ans. टोंगा ।
Current Affairs December 2024
Q.11 हाल ही में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 किस मंत्रालय द्वारा स्थापित किया गया है?Ans. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ।
Q.12 हाल ही में डेनियल सेवलेव पर डोपिंग के कारण 2 साल का प्रतिबंध लगाया गया है वे किस देश से संबंधित है ? Ans. रुस ।
Q.13 हाल ही में किसे श्री चंद्रसेखरेंद्र सरस्वती राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?Ans. एस जयशंकर ।
Q.14 हाल ही में जारी नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स (एनआरआई) 2024 में भारत किस स्थान पर रहा है ?Ans. 49वें ।
Q.15 हाल ही में सुशासन दिवस कब मनाया गया है ? Ans. 25 दिसंबर ।
Q.16 हाल ही में किस देश ने भारत और चीन के नागरिकों के लिए वीजा छूट को2026 तक बढ़ा दिया गया है ? Ans. मलेशिया ।
Q.17 हाल ही में जैसलमेर के पत्थरों से बना देश का पहला डिजिटल म्यूजियम कहाँ खुला है? Ans. महाराष्ट्र में ।
Q.18 हाल ही में जनरल वी के सिंह को किस राज्य का गवर्नर नियुक्त किया गया है ? Ans. मिजोरम ।
Q.19 हाल ही में किस बैंक ने गुजरात गिफ्ट सिटी से पहला गोल्ड फॉरवर्ड सौदा किया है? Ans. HDFC बैंक ।
Q.20 हाल ही में जस्टिस जीएस संधावालिया को किस राज्य के हाईकोर्ट का चीफ़ जस्टिस नियुक्त किया गया है?Ans. हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ।
Top 50 General Science Questions Answers: सामान्य विज्ञान के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
Top 50 Important Questions Answers: सामान्य ज्ञान के 50 वस्तुनिष्ठ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
WhatsApp Group | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
Home Page | Click Here |